जिला पंचायत सदस्य द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं: शनि प्रताप सिंह
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिवस जिला पंचायत सदस्य रामकुमार अहिरवार ने कुछ हमलावरों के द्वारा उनके ऊपर गोली चलाए जाने के आरोप लगाए थे एवं वह उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती हैं। इस प्रकरण में जिन लोगों के विरूद्ध आशंका जाहिर करते हुए उन्हें आरोपी बताया जा रहा है उनके द्वारा आज पन्ना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम एक आवेदन पत्र सौंपते हुए मांग की गई है कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। आवेदन देने वाले शनि प्रताप ङ्क्षसह पिता गुलाब सिंह निवासी खम्हरिया तहसील पवई के द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत सदस्य रामकुमार अहिरवार द्वारा तालाब निर्माण कार्य को लेकर फर्जी तरीके से लगातार शिकायतें की जा रहीं थीं। जिस पर मेरे द्वारा दिनांक १४ जून २०२३ को उनके घर जाकर कमलेश पाण्डेय, नत्थू ङ्क्षसह, छोटे राजा, गुड्डु राजा की उपस्थिति में उनसे बातचीत की गई जिस पर उनके द्वारा मुझसे शिकायत न करने के एवज में ०४ लाख रूपए की मांग की गई जिस पर मेरे द्वारा रूपए देने में असर्थता जताई गई एवं कहा गया कि आप एक लाख रूपए ले लें जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि कम से कम तीन लाख रूपए चाहिए तभी मैं शिकायत नहीं करूंगा।
जिस पर दो लाख रूपए के लेनदेन की बात हुई इस सारी बातचीत का वीडियो प्रार्थी के पास सुरक्षित है। इस दौरान ग्राम के ही दद्दे यादव निवासी अतरहाई एवं अन्य चार से पांच लोग मौजूद थे उस दौरान कोई वाद-विवाद नहीं हुआ। उसके बाद मैं वापिस पवई आ गया जहां मैंने कमलेश पाण्डेय एवं नत्थू सिंह को बस स्टैण्ड में छोड दिया। मुझे अपनी बहिन की शादी में ग्राम भापतपुर अजयगढ जाना था जिस पर मेरे द्वारा अपने मित्र की गाडी जिसका नंबर एमपी-०४-सीक्यू-७१६० ली गई एवं अपने ग्राम खम्हरिया आया, मेरे साथ मेरी मौसी का लडका छोटे राजा निवासी दनवारा भी था। जब मैं दूसरे दिन दिनांक १५ जून २०२३ को वैवाहिक कार्यकम से लौटकर एक दुकान पर मस्टर रोल निकलवा रहा था तभी मेरे मोबाईल पर व्हाट्सएप में एक वीडियो आया जिसमें जिला पंचायत सदस्य रामकुमार अहिरवार मेरे ऊपर जान से मारने के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने आवेदन पत्र के माध्यम से मांग की है कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप पूर्णत: निराधार हैं जिसकी निष्पक्ष जांच करवाकर कार्यवाही की जाये।