दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है ठेकेदार द्वारा खोदी गई सड़क: एक साल पहले खोदी गई सडक की प्रशासन ने नहीं ली सुध

  • दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है ठेकेदार द्वारा खोदी गई सड़क
  • एक साल पहले खोदी गई सडक की प्रशासन ने नहीं ली सुध

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-07 08:14 GMT

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा-पवई नेशनल हाईवे क्रमांक 943 सडक़ मार्ग अंतर्गत सलेहा वन विभाग आफिस के सामने नलजल योजना के ठेकेदार द्वारा बीच सडक़ को खोदकर इस पार से उस पार तक नलजल योजना की पाइपलाइन डाली गई है। जिस पर लगभग तीन फिट गहरी सडक़ को खोदा गया था। उसी दौरान ठेकेदार द्वारा सडक़ पर मिट्टी डाल कर रफु-चक्कर हो गया। इसके बाद बरसात के पानी की वजह से सडक़ की मिट्टी बह जाने के कारण वह सडक़ नाली का आकार लेकर काफी घातक हो गई है। पूर्व समय में पंचायत एवं स्थानीय समाजसेवियों ने मिट्टी डलवाईं गई पर कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया जो कुछ दिन बाद डाली गई मिट्टी बह जाती है और फिर गढ्ढा उसी तरह हो जाता है।

यह भी पढ़े -एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना में हिन्दी माह का किया जा रहा आयोजन

सलेहा-पवई सडक़ मार्ग पर हजारों की तादाद में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन निकलते हैं जिससे वहां पर प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित होती है और दो पहिया वाहन चालक प्रभावित होकर लहु-लुहान हो रहे हैं। नल जल ठेकेदार एवं लोकनिर्माण विभाग की उदासीनता एवं लापरवाही के चलते हुए सडक़ दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। जिला प्रशासन एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया जाता है कि उक्त ठेकेदार एवं लोकनिर्माण विभाग को सडक़ को व्यवस्थित रूप से पूर्व की तरह सुचारू से करें जिससे भविष्य में किसी तरह की दुर्घटना घटित न हो सके। 

यह भी पढ़े -बीमार व्यक्ति के साथ पुरानी बुराई पर अभद्रता कर दी जान से मारने की धमकी

Tags:    

Similar News