देव प्रतिमा खण्डित करने की घटना का आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-21 05:52 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीतों दिनों सिमरिया थाना क्षेत्र की मोहन्द्रा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंंवरपुर से डेढ़ किमी दूर जंगल क्षेत्र में तालाब के समीप हनुमान जी मंदिर में रखी प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा तोड़-फोडक़र खण्डित किए जाने की घटना सामने आई थी। घटना के चलते लोगों की धार्मिक भावनायें आहत हुईं और इसको लेकर लोगों की नाराजगी भी सामने आई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मूर्ति खण्डित करने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरिया सुशील अहिरवार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्ति के संबध में सूचनायें एकत्रित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा आरोपी तेज सिंह ठाकुर पिता रज्जू सिंह ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना सिमरिया को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पॅूछताछ की गई। पुलिस द्वारा की गई पूॅछताछ में आरोपी द्वारा अपराध को स्वीकार किए जाने पर उसकी गिरफ्तारी की गई तथा न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर पवई जेल में दाखिल कराया गया। बताया गया है कि पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखने के उद्देश्य से धार्मिक स्थल का जीर्णीद्धार कार्य कराया गया है। इस कार्यवाही मेंं उपनिरीक्षक बी.एल. पाण्डेय, चौकी प्रभारी मोहन्द्रा उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह, उपनिरीक्षक बी.एम. सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रंजीत कुजुर, प्रधान आरक्षक अश्विनी सिंह, आरक्षक नारायण दास, आरक्षक चालक भैयालाल चौधरी, चालक प्रशांत पाठक का सराहनीय योगदान रहा है।

Tags:    

Similar News