पन्ना: गुनौर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानन्द जयंती

  • गुनौर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानन्द जयंती
  • उठो जागो पर तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-13 07:35 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। उठो जागो पर तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए जैसे विचारों को रखकर युवाओं को प्रेरणा देने वाले युवा वेदांत दर्शन योग गुरु सनातनी संस्कृति के संवर्धन स्वामी विवेकानंद की जयंती शासकीय महाविद्यालय गुनौर में युवा दिवस के रूप में मनाई गई। जयंती के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय गुनौर के प्राचार्य डॉ. हितेन्द्र एवं जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष मूरत सिंह, लिपिक कुलदीप सिंगोट, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक कृष्ण कुमार पाठक ने योग गुरु स्वामी विवेकानंद व मां वीणा वादिनी सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में धारण करता है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

प्राचार्य डॉ. हितेंद्र बारगल ने कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा ही सबसे अच्छा साधन है क्योंकि स्वामी विवेकानंद युवा के साथ-साथ एक शिक्षित और ज्ञानवान प्रखर वक्ता भी थे। युवाओं के लिए जरूरी नहीं कि वह हिमालय पर चढ़े या धर्म संसद में जाए। महान बनने के लिए माता-पिता व गुरु का सम्मान और लोगों की मदद करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति के महान बनने के लिए किसी अच्छे व्यक्ति का साथ जरूर होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकगण मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार का आयोजन

Tags:    

Similar News