पन्ना: गोदाम में जमा करने पहुंचे ट्रकों के सरसों को सर्वेयर द्वारा मनमाने तरीके से लौटाने का आरोप

  • गोदाम में जमा करने पहुंचे ट्रकों के सरसों को सर्वेयर द्वारा मनमाने तरीके से लौटाने का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-16 07:49 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बिसानी क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर खरीदी गए सरसों को परिवहन कर कृष्णा वेयर हाउस में जमा करने के लिए ट्रक से पहुंचे सरसों को बिना सैम्पल किए सर्वेयर द्वारा वापिस किए जाने के आरोप लगे है। इस संबंध में समिति से जुडे लोगों एवं ट्रक मालिकों द्वारा पंचनामा के माध्यम से सर्वेयर दामोदर पटेल पर मनमानी किए जाने के आरोप लगाये गये हैं। पंचनामा में उल्लेख किया गया है कि दिनांक ११ जून २०२४ को ट्रक चालान क्रमांक ५७२०९०-५७००५३, दिनांक ९ जून २०२४ को ट्रक चालान क्रमांक ५७२०९०-५७००५१, दिनांक १० जून २०२४ को ट्रक चालान क्रमांक ५७२०९०-५७००५२, दिनांक ११ जून २०२४ को ट्रक चालान क्रमांक ५९२०९०-५७००५४ के तीन ट्रकों क्रमंश: एमपी-१७-एचएच-२३७८, एमपी-३३-एच-१७४६, एमपी-२८-एच-१३९७ से वेयर हाउस में लाई गई थी जिन्हें दिनांक १४ जून २०२४ को कृष्णा वेयर हाउस पर सर्वेयर दामोदर द्वारा बिना सेम्पल लिए रिजेक्ट कर दिया और गाडियां वापिस कर दीं।  

यह भी पढ़े -भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर उनकी लीलाओं का हुआ वर्णन

Tags:    

Similar News