पांचवी आठवीं की पूरक परीक्षायें प्रारंभ, बडी संख्या में छात्र अनुपस्थित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में आज से कक्षा ५वीं व ८वीं की पूरक परीक्षाये प्रारंभ हो गई परीक्षा में पूरक छात्रो के साथ ही वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित छात्रो के लिए पुन: परीक्षा का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा समय सारणी जारी कर किया जा रहा है। जिले में ५वीं ८वीं की आज से शुरू हुई पूरक तथा पुन: परीक्षा के लिए ६३ जन शिक्षा केन्द्रो को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जिनमें आज सुबह ०९ बजे से परीक्षा प्रारंभ हुई। ५वीं ८वीं की परीक्षा में पहले दिन ही छात्रो की उपस्थिति को लेकर निराशाजनक स्थिति सामने आई है जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कक्षा ५वीं की परीक्षा के लिए नामांकित कुल ३२८३ परीक्षार्थियो में मात्र १०९५ छात्र आज पहले दिन परीक्षा में सम्मलित हुए।
बडी संख्या में २१८८ परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित नही हुए कक्षा ५वीं की परीक्षा में कुल दर्ज छात्रो की तुलना में छात्रो की उपस्थिति मात्र ३३.३५ प्रतिशत ही दर्ज की गई। वहीं कक्षा ८वीं की परीक्षा के पहले दिन दर्ज कुल ३७३५ परीक्षार्थियो में से मात्र ८१५ परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। जबकि रिकार्ड संख्या में २९२० परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। कक्षा ८वीं में परीक्षा के लिए दर्ज कुल छात्रो की तुलना में छात्रो की उपस्थिति मात्र २१.८२ प्रतिशत ही दर्ज की गई है। कक्षा ५वीं ८वीं की परीक्षा में पहले दिन इस तरह से कुल ५१०८ परीक्षार्थियो की अनुपस्थित को लेकर जहां बडा सवाल खड़ा हो गया है। पूरक एवं पुन: परीक्षा में अनुपस्थित छात्रो के अनुपस्थित होने से वह अब अनुत्तीर्ण हो जायेगें।