पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा हनुमान मंदिर में किया गया सुंदरकाण्ड का पाठ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पेंशनर्स एसोसिएशन पन्ना द्वारा प्रांतीय आहवान पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनांक २२ अगस्त को पेंशनर्स कार्यालय के समीप हनुमान मंदिर में सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा रामधुन, सुंदरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमें 1 जुलाई 2019 से मुख्यमंत्री द्वारा 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है यह राहत केन्द्र निधि से है किंतु जनवरी २०19 से राहत केन्द्रीय निधि से नहीं दी गई। इसके विरोध में पेंशनर्स द्वारा एकत्र होकर नारेबाजी कर विरोध किया गया। मुख्यमंत्री के लिए पवन पुत्र हनुमान जी से सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई।
इस दौरान मुरारीलाल थापक अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन, प्रमोद पाठक, रामस्वरूप गोस्वामी, पी.एस. ठाकुर, रमेश मिश्रा, श्री शर्मा, रामगोपाल तिवारी, गनेश प्रसाद जडिय़ा, शरण कुमार शुक्ला, देव प्रकाश रैकवार, कालका प्रसाद रावत, मिथलेश त्रिवेदी, शिवराव गोस्वामी, दिनेश कुमार अग्रवाल, पुष्पेन्द्र कुमार कोंदर, भगवत प्रसाद नायक, रमेश कुमार रैकवार, प्रमोद कुमार शर्मा, सूरज दीन सिंह, महेश सिंह परमार, राकेश जैन, अनिल जैन, रामविशाल बाजपेयी, बी.पी. परौहा, महीप रावत, देवी दीक्षित, स्वामी प्रसाद, बद्री प्रसाद मिश्रा, ए.बी. प्यासी, ए.के. पाण्डेय, बी.एल. पाण्डेय, हेतराम मिश्रा, किशोर सिंह, ईश्वरदीन ओमरे, संतोष कुमार खरे, भगवत मिश्रा, जगदीश प्रसाद खरे, राजनारायण सिंह, प्रदीप मिश्र, कमलेश कुमार जैन, एल.के. बाजपेयी, स्वामी प्रसाद जडिय़ा, देवी प्रसाद साहू, जानकी प्रसाद, अरूण कुमार मिश्रा, नरेश कुमार पाठक, बी.पी. त्रिपाठी, आर.डी. शुक्ला, श्री बडगैयां सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।