पन्ना: पुलिस लाईन पन्ना में समर कैम्प का हुआ शुभारंभ, बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल सहित विभिन्न विधाओं में मिलेगा प्रशिक्षण
- पुलिस लाईन पन्ना में समर कैम्प का हुआ शुभारंभ
- बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल सहित विभिन्न विधाओं में मिलेगा प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी पन्ना पुलिस द्वारा समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित समर कैम्प का शुभारंभ गत दिनांक १० मई से हो गया है। एक माह से अधिक समय तक चलने वाले समर कैम्प का समापन १५ जून २०२४ को होगा। समर कैम्प में पुलिस परिवार एवं आसपास की कालोनियों के १०० से अधिक बच्चों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। समर कैम्प में शामिल होने वाले बच्चों को योगा, खेल, व्यायाम, मार्शल आर्ट, जुम्बा, डाईंग पेंटिग, ब्यूटिशियन, मेंहदी, इंग्लिश स्पोकन, डांस, कम्प्यूटर एवं टेराकोटा आर्ट की जानकारी हेतु अलग-अलग अनुभवी प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा समर कैम्प में समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा। जिसका उद्देश्य समर कैम्प में शामिल बच्चों को नई चीजें सिखाना, उनमें स्वतंत्रता की भावना विकसित करना, बच्चों का नये दोस्तों के साथ मेलजोल बढ़ाना एवं बच्चों में सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास का विकास करना है। समर कैम्प शुभारंभ के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना एस.पी. सिंह बघेल एवं रक्षित निरीक्षक पन्ना श्रीमती नीलम लक्षकार सहित जुजुत्सु खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर 45 किग्रा केटेगरी में कांस्य पदक जीतने वाली हर्षिता विश्वकर्मा उपस्थित रहीं।