पन्ना: गांव की बेटी अपनी बेटी अभियन में सूबेदार पुष्पेन्द्र तिवारी ने प्रदान की राशि

  • गांव की बेटी अपनी बेटी अभियन में सूबेदार पुष्पेन्द्र तिवारी ने प्रदान की राशि
  • सूबेदार पुष्पेन्द्र तिवारी ने पांच हजार की राशि प्रदान की घोषणा की थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-08 12:00 GMT

डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। जिले की सिमरिया तहसील के ग्राम पंचायत दनवारा में सेना में पदस्थ सूबेदार पुष्पेन्द्र तिवारी की मंशा है कि हर घर में बेटी हो। लगभग एक वर्ष पहले एक अनोखी पहल की शुरूआत की गई थी। जिसमें गांव की बेटी चाहे वह किसी भी समाज की हो ग्राम पंचायत दरवारा में जन्म लेने वाली हर बच्ची को सेना में पदस्थ सूबेदार पुष्पेन्द्र तिवारी ने पांच हजार की राशि प्रदान की घोषणा की थी। इसके अलावा दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में जो परीक्षार्थी ८० प्रतिशत से ऊपर अंक लायेंगे उनको दस हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की गई थी। 1 साल से गांव की बेटी अपनी बेटी अभियान में 23 बच्चियों को 5000 की राशि सूबेदार प्रदान कर चुके हैं। आज ग्राम पंचायत दनवारा में आठ बच्चियों को सूबेदार के पिता शंकर तिवारी ने अपने हाथों से बच्चियों को राशि प्रदान की साथ में ग्राम पंचायत दनवारा के दो विद्यार्थियों को 10000 रुपए की राशि भी प्रदान की गई। शंकर तिवारी भी सेना में पदस्थ थे सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़े -विश्वकर्मा समाज ने किया विधायक राजेश वर्मा का स्वागत

सूबेदार के पिता सेवानिवृत्त सैनिक शंकर तिवारी ने बताया कि मेरे बेटे की रुचि पहले से सामाजिक कार्यों में थी मैंने भी इस पहल को सराहा और जरूरी भी समझा बच्चियों के पोषण के आहार के लिए उनकी मदद हो सकती है। दिलचस्प बात यह है कि एक निसहाय परिवार के लिए 500 की राशि प्रति महीने पुष्पेंद्र तिवारी लगातार दे रहे हैं। सेना में पदस्थ सूबेदार की इस अनोखी पहल के लिए सभी ग्रामवासी प्रशंसा कर रहे हैं। कार्यक्रम में गांव के सरपंच एवं विभिन्न ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -एक बच्चे के बीमार होने के बाद आदिवासी बस्ती के बच्चों को आंगनबाडी केन्द्र में भेजना किया बंद

Tags:    

Similar News