विद्यालय में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में दिनांक ०७ जुलाई से ०७ सितम्बर २०२३ तक दो पहिया वाहन में हेलमेट न लगाने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट न लगाने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिंह के निर्देशन में आज दिनांक ०७ जुलाई को थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे के द्वारा शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं व शिक्षकोंं को प्रोजेक्टर के माध्यम से दो पहिया वाहनों में हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहनों में सीटबेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने सहित नाबलिकों के द्वारा वाहन न चलाने के संबंध में बताया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह, चालक आरक्षक सतेन्द्र सिंह मौजूद रहे।