पन्ना: तेज आंधी में उडकर नष्ट हुआ किसान के खेत में लगा सोलर ऊर्जा पम्प

  • मोहन्द्रा क्षेत्रांचल में मौसम में उतार-चढाव देखने को मिल रहा
  • तेज आंधी में उडकर नष्ट हुआ किसान के खेत में लगा सोलर ऊर्जा पम्प

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-13 12:05 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मोहन्द्रा क्षेत्रांचल में मौसम में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं के चलने से बनने वाले आंधी-तूफान के चलते बडी संख्या में वृक्ष धराशायी हो चुके हैं। गरीबों के घरों में लगे टीन, छानी-छप्पर उड रहे हैं उनमें से उन्हें परेशानी का सामना करना पड रहा है। विगत दिनांक ११ मई को मोहन्द्रा क्षेत्रांचल के कई गांवों में तेज हवाओं के साथ ओले गिरे साथ ही साथ तेज आंधी चली इससे कई लोगों को नुकसान होने की जानकारियां सामने आ रहीं हैं।

यह भी पढ़े -गौवंश की तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार, ७१ नग गौवंशीय जप्त, पुलिस ने गौशाला ले जाकर छोड़ा

ग्राम पटनाकला स्थित एक किसान द्वारा अपने खेत में लगाया गया सोलर पम्प उडकर पूरी तरह से नष्ट हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पटनाकला निवासी लवकेश कुमार खम्परिया द्वारा अपने खेत खसरा क्रमांक २६४ रकवा ०.४९ हेक्टयेर में वर्ष २०२१ में तीन हार्सपावर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया था जो कि ११ मई २०२४ को तेज आंधी-तूफान के कारण उडकर नष्ट हो गया।

यह भी पढ़े -रिजल्ट से असंतुष्ट पांचवीं एवं आठवीं के छात्र करा सकेंगे पुर्नमूल्यांकन, राज्य शिक्षा केन्द्र ने पहली बार दी सुविधा, आदेश हुए जारी

Tags:    

Similar News