पन्ना: कलश यात्रा के साथ पहाडीखेरा में श्रीमदभागवत कथा का हुआ शुभारंभ

  • कलश यात्रा के साथ पहाडीखेरा में श्रीमदभागवत कथा का हुआ शुभारंभ
  • बडी संख्या में श्रद्धालुगण बैण्ड-बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-12 08:34 GMT

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पहाडीखेरा ग्राम में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आज ११ फरवरी को आयोजित कलश यात्रा के साथ हो गया। कथा यजमान दंपत्ति श्रीमती शंकुतला-जमुना प्रसाद शिवहरे के साथ बडी संख्या में श्रद्धालुगण बैण्ड-बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा के उपरांत विधि-विधान से श्रीमदभागवत की बैठकी हुई। श्रीमदभागवत कथा के प्रथम दिवस कथा वाचक पंडित हरिओम शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमदभागवत कथा की महिमा का वर्णन किया गया तथा बताया कि श्रीमदभागवत कथा के श्रवण से प्राणीमात्र को मोक्ष की प्राप्ति होती है। 

यह भी पढ़े -रेत से ओव्हरलोड डम्फर को पहले तहसीलदार ने पकडा फिर बिना कार्यवाही के छोडा

Tags:    

Similar News