बस स्टैण्ड में नाली निर्माण होने से दुकानदारों को मिली राहत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-12 06:05 GMT

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। बस स्टैंण्ड में पिछले कई सालों से स्थानीय लोग नाली निर्माण के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे थे कि नाली ना होने के कारण स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था कई बार तेज बारिश के बाद घरों और दुकानों में पानी घुसने की खबरों को मीडिया ने प्रमुखता से भी उठाया था। ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए करीब एक पखवाड़े से सडक़ के दोनों तरफ नाली निर्माण का कार्य जारी है नाली निर्माण का कार्य होने से स्थानीय लोग संतुष्ट है। ग्राम पंचायत के सरपंच अरूण चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण से करीब 18 लाख रुपए में सडक़ के दोनों और नाली निर्माण सहित ऊपर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था किये जाने की योजना है ताकि बस स्टैण्ंड में सुविधाएं भी हो और सुंदर भी लगे। सरपंच अरुण चौरसिया ने स्थानीय लोगों से नाली में कचरा फेंकने की बजाय कचरा गाडिय़ों में कचरा फेंकने की अपील कर गांव को साफ -सुथरा बनाए जाने हेतु सहयोग की अपील की है।

Tags:    

Similar News