पन्ना: गंभीर रूप से घायल नीलगाय की मौत, पोस्टमार्टम कर किया गया अंतिम संस्कार

  • कुत्तों के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए नीलगाय की मौत
  • पोस्टमार्टम कर किया गया अंतिम संस्कार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-16 04:44 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कुत्तों के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए नीलगाय की उपचार के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह ६ बजे से ७ बजे के बीच पन्ना-पहाडीखेरा सडक मार्ग में इटवां के पास अहिरगुवां में जंगल से पहुंचे नीलगाय के ऊपर कुत्तों ने हमला कर उसे बुरी तरह से लहुुलुहान कर दिया। जिसकी जानकारी बीट गार्ड ने डिप्टी रेंजर को दी तथा इसकी सूचना विश्रामगंज वनपरिक्षेत्राधिकारी नितिन राजौरिया को दी। उन्होंने तत्काल वनकर्मियों को वाहन लेकर घटना स्थल पर भेजा। जहां से घायल पडे नीलगाय को मुख्यालय लाकर पशु चिकित्सालय पहुंचकर उसका उपचार कराया लेकिन नीलगाय ने वहीं उपचार के दौरान दम तोड दिया। वनपरिक्षेत्राधिकारी श्री राजौरिया ने बतलाया कि पशु चिकित्सालय से पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया। नीलगाय की उम्र लगभग दो वर्ष बताई गई है। 

यह भी पढ़े -राजा दहार हनुमान मंदिर में पत्रकारों द्वारा सुंदरकाण्ड के साथ भण्डारे का आयोजन

Tags:    

Similar News