पन्ना: कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल वाहनों का किया निरीक्षण

  • जिला परिवहन कार्यालय की टीम द्वारा
  • कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल वाहनों का किया निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-17 10:46 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय की टीम द्वारा पन्ना, अजयगढ एवं गुनौर में संचालित स्कूल के वाहनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ बसों में कमियां पाए जाने पर संबंधित स्कूल संचालकों को कमियां दुरूस्त कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के परिपालन में वाहनों का संचालन करना सुनिश्चित किया जाए। वाहनों में लायसेंसधारी चालक के साथ ही वाहन का वैध फिटनेस, परमिट, बीमा, अग्निशामक यंत्र, दो दरवाजे, व्हीएलटीडी, फस्र्ट एड बॉक्स, साइड में ग्रिल, वाहन सहायक, सहायिका होना जरूरी है। साथ ही वाहन में स्कूल का नाम, मोबाइल नंबर, हेल्पलाइन नंबर भी अंकित होना चाहिए अन्यथा नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जाएगी। 

यह भी पढ़े -जिला प्रशासन द्वारा कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, प्रवेश परीक्षा रविवार 21 जुलाई को

Tags:    

Similar News