पन्ना: सहकारी बैंक की ऋण वसूली एवं पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की समीक्षा बैठक आयोजित
- सहकारी बैंक की ऋण वसूली एवं पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की समीक्षा बैठक आयोजित
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शाखावार ली गई जानकारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला सहकारी केन्द्रीय बैँक पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कनोजिया द्वारा ७ मई २०२४ को समस्त शाखा प्रबंधकों एवं समिति प्रबंधकों की बैठक लेकर समितियों की ऋण वसूली एवं पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की समीक्षा की गई। समितियों द्वारा गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन कार्य में एफएक्यू स्कंध खरीदने एवं क्रय किये गए स्कंध का त्वरित गति से परिवहन कराने एवं किसानों की भुगतान शीघ्रता से करने के निर्देश दिए गए। साथ ही किसिानों के लिए केन्द्र में छाया, पानी आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।
शाखावार, समितिवार ऋण वसूली की समीक्षा करने पर जिन शाखाओं, समितियों की वसूली के निर्धारित लक्ष्य से कम थी उन्हें सख्त निर्देश देकर माह मई में ७० प्रतिशत एवं माह जून में ९० प्रतिशत वसूली करने केक निर्देश दिए गए। समितियों के कम्प्यूटराईजेशन की समीक्षा की गई जिले की ८८ समितियों में से ६० समितियों का कम्प्यूटराईजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष समितियों के कम्प्यूटराईजेशन कार्य निर्धारित समयावधि में करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अमित श्रीवास्तव शाखा प्रबंधक-विपणन प्रभारी, मनावेन्द्र सिंह शाखा प्रबंधक प्रधान कार्यालय पन्ना एवं राजेन्द्र मिश्रा शाखा प्रबंधक पन्ना तथा समस्त शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।