जनसुनवाई कार्यक्रम: जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण

  • जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-07 11:29 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मंगलवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बडी संख्या में उपस्थित हुए आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। साथ ही तहसील और विकासखण्ड मुख्यालयों की जनसुनवाई में भी आवेदकों की समस्याएं निराकृत की गई। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई जनसुनवाई में 36 आवेदन आए। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गत माह से ग्राम पंचायत मुख्यालयों में जनसुनवाई प्रारंभ होने से स्थानीय स्तर की समस्याओं का आवेदक की उपस्थिति में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा किन्हीं कारणोंवश शिकायत अथवा समस्या का तत्काल समाधान न होने की स्थिति में वरिष्ठ कार्यालय को शिकायत निराकरण के लिए अवगत कराने की कार्यवाही भी की जा रही है।

यह भी पढ़े -सस्ते में सीमेन्ट व बालू उपलब्ध करवाने का लालच देकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, एक फरार

स्थानीय स्तर की जनसुनवाई से ग्रामवासी भी संतुष्ट हैं और जिला प्रशासन की पहल पर जनसुनवाई में पहुंचकर आसानी से अपनी समस्याओं का निराकरण करवा रहे हैं। आज अजयगढ में एसडीएम संजय कुमार नागवंशी ने जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे आवेदकों की समस्याओं को सुना और निराकरण किया। अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया। आज पन्ना विकासखण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों में प्राप्त 185 में से 159 का और गुनौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में प्राप्त 281 आवेदनों में से 265 का निराकरण किया गया। इसी तरह अन्य विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को निराकृत करने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास में सीलिंग की छाप गिरी, बड़ा हादसा होते-होते टला

Tags:    

Similar News