पन्ना: समारोह पूर्वक मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस आज

  • समारोह पूर्वक मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस आज
  • कलेक्टर करेगें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजा रोहण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-26 09:58 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय गणतंत्र अमर पर्व गणतंत्र दिवस २६ जनवरी को उत्साहपूर्वक मना जायेगा गणतंत्र दिवस का जिला स्तीरय समारोह परंपरा अनुसार पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया है। जहां पर जिले के कलेक्टर हरजिंदर सिंह ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी लेगें। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के आयोजन की शुरूआत प्रात:०९ बजे ध्वजा रोहण से होगी प्रात:०९:०५ बजे से ९:३० बजे तक परेड की सलामी,मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन तथा मार्च फास्ट होगा। ०९:३० बजे से ९:४५ बजे की अवधि के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान होगा। ०९:४५ बजे से १०:१५ बजे तक छात्र-छात्राओ द्वारा पीटी प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रात: १०:१५ बजे से पुरूस्कार वितरण के साथ ही समापन होगा। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शाम ०७ बजे जगन्नाथ स्वामी टॉउन हाल में भारत पर्व का आयोजन होगा। जिला स्तीरय समारोह के साथ ही विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ध्वजा रोहण कार्यक्रम प्रस्तुत होगें।

यह भी पढ़े -ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतना एक सपने के सच होने जैसा होगा: रोहन बोपन्ना

अजयगढ विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पंचायत पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार मुख्य अतिथि होकर ध्वजा रोहण करेगी वहीं जनपद पंचायत अजयगढ अध्यक्ष जनपद पंचायत की सबसे बडी ग्राम पंचायत धरमपुर में ध्वजा रोहण कर पंचायत स्तरीय समारोह की मुख्य अतिथि होगी। जबकि गुनौर,पवई तथा शाहनगर में आयोजित विकाखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में जनपद पंचायतो के अध्यक्ष द्वारा ध्वजा रोहण किया जायेगा। जिला पंचायत एवं जनपद अध्यक्षो द्वारा अपने कार्यालयों में भी ध्वजा रोहण किया जायेगा। ग्राम पंचातय के कार्यालयों में ग्राम सरपंच तथा शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख ध्वजा रोहण करेगें

यह भी पढ़े -ओपन बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की हेराफेरी के मामले में तीन आरोपियों की हुई सजा

Tags:    

Similar News