श्री प्राणनाथ खेजरा मंदिर में शुरू हुआ सप्ताहिक पाठ परायण का वाचन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-13 08:16 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर में स्थित प्राचीन श्री प्राणनाथ खेजरा मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोमवार 12 जून से सप्ताहिक पाठ परायण का आयोजन शुरू हो गया है। मालूम हो कि छत्रसाल युवा समिति के द्वारा यह आयोजन पिछले 35 वर्षों से भी अधिक समय से जनकल्याण व विश्व शांति की कामना को लेकर किया जा रहा है। आज प्रात: 10 बजे से विधिवत पाठ पूजन उपरांत 11 ब्रह्म मुनियों द्वारा 11 सप्ताहिक परायण का वाचन शुरू हुआ। सात दिवसीय चलने वाले इस धार्मिक आयोजन की पूरी व्यवस्था छत्रसाल नवयुवक समिति के द्वारा की जा रही है।

पारायण के शुभारंभ के समय श्री प्राणनाथ जी मंदिर के पुजारी, विद्वान, विदुषी, समाज के लोगों के साथ-साथ मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी व ट्रस्टी मुख्य रूप से शामिल रहे। आज से लगभग 400 वर्ष पूर्व जब मुगलों का अत्याचार चरम सीमा पर था तब हिंदुत्व की रक्षा के लिए महामति श्री प्राणनाथ जी ने महाराजा छत्रसाल जी को इसी स्थल जो आज श्री प्राणनाथ खेजरा मंदिर है से चमत्कारिक तलवार और जीत का आशीर्वाद दिया था। जिसके पश्चात बुंदेल केसरी छत्रसाल ने पीछे मुडक़र नहीं देखा और 52 लड़ाइयां जीती। आज भी इसी खेजरा मंदिर से महाराजा छत्रसाल के वंशजों को प्रतिवर्ष परंपरा अनुसार दशहरे के दिन आशीर्वाद स्वरूप तलवार भेंट करने की परंपरा है। 

Tags:    

Similar News