पन्ना: रामलीला समारोह हुआ आरंभ, प्रथम दिवस भक्तिमति शबरी का हुआ मंचन
- रामलीला समारोह हुआ आरंभ
- प्रथम दिवस भक्तिमति शबरी का हुआ मंचन
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशसान के सहयोग से सलेहा के मंंगल बाजार परिसर में तीन दिवसीय रामचरित रामलीला समारोहा का आयोजन गत १६ जनवरी से प्रारंभ हो गया। रामचरित रामलीला समारोह के प्रथम दिवस भक्तिमति शबरी की आकर्षक लीला की शानदार प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। रामचरित रामलीला का तीन दिवसीय आयोजन १८ जनवरी तक चलेगा। भक्तिभाव से परिपूर्ण यह आयोजन संस्कृतिक विभाग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के दिशा-निर्देश पर अयोध्या में दिनांक २२ जनवरी को आयोजित राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित साप्तहिक कार्यक्रमों की श्रृखंलाओं के तहत किया जा रहा है। रामचरित रामलीला के तीन दिवसीय आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जिन्होंने आयोजित कार्यक्रम में सभी से सहभागिता की अपील की तथा कहा कि मंकर संक्रांति पर्व पर पंडवन में एक सप्ताह तक चलने वाले मेले की शुरूआत हो गई है। मेले में दिनांक २२ जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। जिस प्रसारण में उपस्थित होकर रामलला के भव्य स्वरूप में विराजित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने। आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती जलसी बाई ग्राम पंचायत सरपंच रेखा बाई, श्रीकांत त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम राहुल सिलाडिया, नोडल अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, श्रीकांत त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी और आम नागरिक उपस्थित रहे।