पन्ना: बीएचयू में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले रामअवतार बडगैयां का हुआ सम्मान

  • बीएचयू में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले रामअवतार बडगैयां का हुआ सम्मान
  • तिलक लगाकर शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-03 10:48 GMT

डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। विगत दिनों बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से वेदाचार्य विषय में गोल्ड मेडल के लिए चयनित हुए पन्ना जिले के सिमरिया ग्राम कोलकरहिया निवासी रामअवतार बडगैयां के सिमरिया पहुंचने पर रेस्ट हाउस में उनकी इस उपलब्धिर पर ग्रामवासियों द्वारा उनका तिलक लगाकर शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पन्ना के जिला संघ चालक रूद्र प्रताप यादव ने कहा कि यह क्षण हम सबके लिए गौरव का है। क्योंकि इतने बडे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अर्जित करने से ग्राम ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। रामऔतार बडगैयां ने बताया की वेदों में मनुष्यों के सभी कर्तव्य वर्णित है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के आधारभूत ग्रंथ वेदादि शास्त्र हैं। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह, श्रीराम चोकरया, अशोक तिवारी, पृथ्वीराज सिंह एवं वरिष्ठजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित रामअवतार बडग़ैयां के बड़े पिता केशव प्रसाद बडग़ैयां द्वारा ग्राम व सिमरिया के लोगों से मिले इस सम्मान व स्नेह के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

यह भी पढ़े -पेड़ से टकरा कर एयरपोर्ट की बाउंड्री से भिड़ी कार, 2 घायल, हाइवे पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Tags:    

Similar News