छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री पटेल तथा श्री सिंह को मिला अवार्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-20 08:55 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ डॉ.नंद कुमार पटेल को विगत दिनों जयपुर नेशनल यूनिर्वसिटी में आयोजित दो दिवसीय नेशनल कॉन्फेन्स में उनके द्वारा प्रस्तुत रिर्सच पेपर पर डायनामिक रिर्सच आवर्ड २०२३ से सम्मानित किया गया। वहीं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ.पुष्पराज सिंह को उनके द्वारा प्रस्तुत शोध पत्र पर इमर्जिग एकैडमीसियन आवर्ड 2023 के आवर्ड सम्मानित किया गया। सहायक प्राध्यापक नंद कुमार पटेल द्वारा आयोजित कॉनफ्रेंस में प्रस्तुत शोध पत्र में ब्रह्माण से आने वाली कास्मिक किरणों और सूर्य से बाहरी भाग से निकलने वाले पदार्थ सीएमआई में संबध स्थापित करते हुए इन किरणो का मानव जीवन पर पडऩे वाले प्रभाव को विस्तार से बताया गया है।

वहीं भौतिक शास्त्र के प्राध्यापक डॉ.पुष्पराज सिंह द्वारा अपने शोध पत्र में कास्मिक किरणो की तीव्रता का सूर्य की विभिन्न पैरामीटर जैसे सन स्पाट,सोलर फ्लेयर,इण्डेक्स के साथ संबध स्थापित करते हुए बताया कि जब-जब सन स्पाट बढ़ता है तब तक कास्मिक किरणो की संख्या में काफी गिरावट आती है। अवगत हो कि शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में भौतिक शास्त्र विभाग को शोध संस्थान के रूप में स्थापित किया गया है जिसके अंतर्गत भोैतिक शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ.नंद कुमार पटेल एवं डॉ.पुष्पराज सिंह को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस.शर्मा द्वारा उनके द्वारा प्रस्तुत रिर्सच पेपर के प्रस्तुतिकरण के लिए जयपुर में आयोजित नेशनल कॉनफ्रेंस में भेजा गया था। महाविद्यालय के दोनो सहायक प्राध्यापको के शोध पत्र को मान्यता मिलने तथा आवर्ड मिलने पर महाविद्यालय के प्राध्यापको सहायक प्राध्यापको तथा स्टॉफ ने प्रसन्न्ता व्यक्त की है। 

Tags:    

Similar News