पन्ना: राज्यपाल के आगमन की तैयारियां जारी

  • राज्यपाल के आगमन की तैयारियां जारी
  • कलेक्टर ने चौपरा एवं जनवार पहुंचकर लिया जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-13 07:45 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के शनिवार 13 जनवरी को प्रस्तावित एक दिवसीय पन्ना प्रवास के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन की आवश्यक तैयारियां जारी हैं। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने आज प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल ग्राम चौपरा एवं जनवार पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इसके पहले जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठककर सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल श्री पटेल 13 जनवरी को दोपहर 1 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2:15 बजे सकरिया हवाई पट्टी आएंगे और 2:20 बजे कार द्वारा सकरिया ग्राम पंचायत के ग्राम चौपरा प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल चौपरा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही ग्राम का भ्रमण कर ग्रामवासियों से परिचर्चा भी करेंगे। इसके उपरांत 4:15 बजे कार द्वारा जनवार प्रस्थान कर भ्रमण और परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 5 बजे कार द्वारा सर्किट हाउस पन्ना रवाना होंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यपालश्री पटेल रविवार 14 जनवरी को सुबह 9 बजे कार द्वारा पुलिस लाइन पन्ना स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर 9:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा उत्तरप्रदेश के लखनऊ रवाना होंगे।

यह भी पढ़े -धान से ओव्हरलोड ट्रक पलटा, बॉडी हुई अलग

Tags:    

Similar News