डीएसपी बनीं प्रेक्षा पाठक अपने शिक्षकों से मिलने उनके घर पहुंची

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-15 06:11 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। हाल ही में घोषित हुए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के नतीजों में डीएसपी के पद पर चयनित पन्ना नगर की बेटी प्रेक्षा पाठक स्कूली विद्यार्थी जीवन के अपने शिक्षकों के घर पहुंचकर उन्हें अपने चयन की खुशखबरी दी। उल्लेखनीय है कि डीएसपी बनीं प्रेक्षा पाठक लिस्यू आनंद विद्यालय हिंदी माध्यम जिसे अब प्रबंधन द्वारा बंद कर दिया गया है की छात्रा हैं। अपने चयन के बाद पन्ना आने पर जब उन्हें पता चला कि उन्हें हायर सेकेंडरी तक शिक्षा देने वाला विद्यालय बंद कर दिया गया है तो वह अपने गुरुजनों से मिलने उनके घर-घर पहुंची।

उप पुलिस अधीक्षक बनीं प्रेक्षा पाठक पाठक जब अपने शिक्षकों रामेश्वर लूनिया, राजकुमार रिछारिया, अर्चना सक्सेना और नितिन खरे से मिलने पहुंची तो उनके शिक्षकों ने बहुत ही गौरव का अनुभव किया। अपने पिता प्रदीप कुमार पाठक के साथ अपने पूर्व शिक्षक राजकुमार रिछारिया के घर पहुंची प्रेक्षा पाठक ने वहां लगभग 1 घंटे तक पूरे परिवार से मुलाकात की। इस दौरान प्रेक्षा पाठक ने अपने स्कूली जीवन के बहुत से अनुभव साझा करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा स्कूल, कॉलेज और कोचिंग के सभी शिक्षकों को दिया।

Tags:    

Similar News