पन्ना: पुलिस ने जप्त की सात पेटी देशी प्लेन शराब,मामला दर्ज

  • सलेहा थाने की पुलिस द्वारा सलेहा थाने के गंज ग्राम स्थित तलैया की मेड पर
  • पुलिस ने जप्त की सात पेटी देशी प्लेन शराब,मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-07 09:51 GMT

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा थाने की पुलिस द्वारा दिनांक ४ अप्रैल को सलेहा थाने के गंज ग्राम स्थित तलैया की मेड पर बने टपरे से अवैध रूप से विक्रय के लिए रखी पाई गई सात पेटी देशी प्लेन शराब जप्त की गई है। जप्त की गए शराब के कुल ३५० क्वार्टर मात्रा ६३ लीटर की अनुमानित कीमत 31500 रूपए का होना बताया है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम गंज तलैया की मेड पर हरे रंग की पन्नी से टपरा पर अवैध रूप से शराब रखे हुए है।

यह भी पढ़े -अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा महिला इकाई का होली मिलन समारोह आयोजित

मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही के लिए पुलिस टीम मौके पर पहँुची पुलिस को देखकर आरोपी बचकानी ढीमर पिता स्वर्गीय बाबूलाल ढीमर उम्र ७० वर्ष द्वारा भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा पकडा गया तथा टपरे की जांच की तो आरोपी द्वारा खाकी कलर की बोरी के नीचे सात पेटी कार्टून में १८० एमएल के शराब के क्वार्टर प्लेन मदिरा के रखे थे प्रत्येक पेटी में ५०-५० क्वार्टर कुल ३५० क्वार्टर कुल ६३ लीटर कीमत ३१५०० रूपए की शराब पाई गई जिसे विधिवत जप्त किया गया। आरोपी ने पूँछताछ में बताया कि दिनांक ३१ मार्च को अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल में रखकर दे गया था जिसका नाम पता नही मालूम। पुलिस द्वारा अवैध रूप से रखी गई शराब की जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी बचकानी ढीमर पिता स्वर्गीय बाबूलाल ढीमर उम्र ७० वर्ष निवासी ग्राम गंज थाना सलेहा के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की विवेचना की जा रही है। 

यह भी पढ़े -सोशल मीडिया में उल्लंघन पर नियम के तहत कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

Tags:    

Similar News