पुलिस द्वारा चार आरोपियों से ६८ लीटर अवैध शराब जप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-21 05:59 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण तथा विक्रय पर प्रतिबंध लगाकर कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चार आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल ६८ लीटर अवैध शराब कीमती ७४००० रूपए जप्त की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना, थाना प्रभारी अजयगढ़, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर एवं थाना प्रभारी सिमरिया द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अवैध शऱाब के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही करते हुए अलग-अलग आरोपियों के कब्जे से कुल अवैध शराब 68 लीटर कीमती करीब 74000 रुपये की जप्त की गई। सभी चारों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, थाना प्रभारी अजयगढ़ हरि सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी देवेंद्रनगर, थाना प्रभारी सिमरिया एवं थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों का सराहनीय योगदान रहा। 

Tags:    

Similar News