आम्र्स एक्ट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • आम्र्स एक्ट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • ३१५ बोर का देशी कट्टा, देशी पिस्टल तथा कारतूस जप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-24 05:08 GMT

डिजिटल डेस्क,पन्ना। सलेहा थाना पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर आम्र्स एक्ट के मामले में अलग-अलग दो स्थानों पर दो आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ३१५ बोर का देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस तथा एक देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस जप्त किए गए। इस संबध में पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई भटिया तिराहा में एक व्यक्ति तथा ग्राम बंधूर बस स्टैण्ड मेें एक व्यक्ति अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहा है जो कि कोई वारदात घटित कर सकता है। सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर बंधूर पहँुची तथा आरोपी की घेराबंदी करते हुए पकडक़र उसकी तलाशी ली गई। जिस पर उसके पास एक ३१५ बोर का देशी कट्टा तथा एक जिन्दा कारतूस मिला।

जिस पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया। इसी तरह भटिया तिराहा की सूचना पर पुलिस टीम पहँुची तो एक आरोपी के हांथ में देशी पिस्टल तथा दो जिन्दा कारतूस उसके पास मिले। जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा दोनो कार्यवाहियों में आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अवैध रूप से हथियार और कारतूस के साथ पकडे गए आरोपीगणों धरमराज वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी गंज थाना सलेहा तथा सुशील वर्मा पिता रामेश्वरी वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी विष्णुमानिकपुर थाना सलेहा के विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। सलेहा थाना की इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षकद्वय शिवेन्द्र सिंह परिहार, राघवेन्द्र सिंह मरावी, प्रधान आरक्षकगण भूपेन्द्र त्रिपाठी, राजू भेदिया, रविनंदन सिंह, आरक्षकगण सुजीत सिंह, अमित बागरी, अंकित त्रिपाठी, द्वारिका प्रसाद, संजय मिश्रा, विश्वास शुक्ला, सतीश श्रीवास, अवनीश गौतम, पुष्पेन्द्र जाट, महिला आरक्षक नीतू द्विवेदी का सहायनीय योगदान रहा।  

Tags:    

Similar News