पन्ना: बाइक चोरी की दो घटनाओ में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • पन्ना पुलिस द्वारा बाइक चोरी की अलग-अलग दो घटनाओ मेें
  • बाइक चोरी की दो घटनाओ में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-21 06:33 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना पुलिस द्वारा बाइक चोरी की अलग-अलग दो घटनाओ मेें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा चोरी की दो मोटर साइकिलें जप्त की गई हैं। कार्यवाही के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार १६ जुलाई को फरियादी अज्जू उर्फ मोहन कुशवाहा पिता छोटा कुशवाहा उम्र २० वर्ष निवासी धाम मोहल्ला द्वारा कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी बाइक क्रमांक एमपी-३५-जेडए-३४५० जो सर्किट हाउस के पास खडी हुई थी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। वहीं दिनांक १८ जुलाई को अमित सिंह परमार पिता राजेन्द्र सिंह परमार उम्र ३३ वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला ने कोतवाली पन्ना में ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बाइक क्रमांक एमपी-३५-एमएल-७५१३ को घर के बाहर से मोनू चोरी करके ले गया है उक्त दोनों घटनाओ में फरियादियों की रिपोर्ट पर कोतवाली पन्ना में भारतीय न्याय संहिता की धारा ३०३(२) प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। दोनो मामलों की जानकारी नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा कोतवाली पन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह व एसडीओपी एस.पी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीआई पन्ना द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर तंत्र से मिली जानकारियों व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेहियो को चिन्हित किया गया।

यह भी पढ़े -मां के इलाज का पैसा मांगने पर बडे एवं छोटे भाई ने मझले भाई एवं भतीजे को पीटा

दिनांक १७ जुलाई को मुखबिर से मिली सूचना पर चोरी की बाइक क्रमांक एमपी-३५-जेडए-३४५० को लिए दो संदेही धाम मोहल्ला की पन्ना की ओर निकलें जिन्हेें घेराबंदी करते हुए पकडकर पूंछताछ की गई तो उन्होंने इतवारी बाजार सर्किट हाउस से मोटर साइकिल चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर दोनों आरोपियों मुराद उर्फ टुन्नू उर्फ फइयाद खान पिता मरहूम रमजान खान उम्र 28 वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना एवं विकाश उर्फ विक्कू उम्र 19 वर्ष निवासी मस्जिद के पास आगरा मोहल्ला पन्ना के पास से बाइक को जप्त करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई। इसी तरह दिनांक १९ जुलाई को अमित सिंह परमार की बाइक क्रमंाक एमपी-३५-एमएल-७५१३ को चोरी करने वाला संदेही पहाडक़ोठी की तरफ देखा गया है जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी मोनू उर्फ आमिर खान पिता सलीम खान उम्र 26 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड कटनी जिला कटनी हाल धाम मोहल्ला पन्ना को पकडकर चोरी की गई बाइक जप्त की गई तथा आरोपी की गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया तथा न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़े -भाजपा जिला उपाध्यक्ष की धर्मपत्नी के खाते से अज्ञात ने निकाले १ लाख ३४ हजार

पन्ना कोतवाली की इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक कुन्जबिहारी कोल, प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, नीरज रैकवार, संदीप तिवारी, रामभिखारी बागरी, अरूण अहिरवार, सर्वेन्द्र अहिरवार, अशोक सिंह, वीरेन्द्र अहिरवार सतेन्द्र बागरी, चालक रवि खरे, मुन्ना कोल आरक्षक बबलू पटेल, सत्यम अग्निहोत्री, नीलेश प्रजापति, शिवप्रताप सिंह संदीप पटेल, ओमप्रकाश अहिरवार, अभिषेक यादव, चंद्रपाल प्रजापति, शैलेन्द्र बागरी की अहम भूमिका रही। 

यह भी पढ़े -घर से रास्ता भटके चार वर्षीय बालक को डायल १०० ने मिलाया परिजनों से

Tags:    

Similar News