पन्ना: खिलाडियों का चयन ट्रायल 15 एवं 16 अप्रैल को भोपाल में, ट्रायल का समय प्रात: 7 बजे से शायं 6 बजे तक निर्धारित
- खिलाडियों का चयन ट्रायल 15 एवं 16 अप्रैल को भोपाल में
- ट्रायल का समय प्रात: 7 बजे से शायं 6 बजे तक निर्धारित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 में एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं के लिये प्रतिभा चयन कार्यक्रम 15 एवं 16 अप्रैल को टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में आयोजित किया गया है। ट्रायल का समय प्रात: 7 बजे से शायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। ट्रायल में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर, 3000 मीटर, स्टीपल चेस, 100 मीटर हर्डस, 3000 मीटर रेसवॉक, हाई जंप, लांग जंप, ट्रिपल जंप, पोल वाल्ट, शॉटपुट, डिस्कस, हेमर थ्रो एवं जेवलीन थ्रो के एथलीट्स का चयन किया जायेगा। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में भाग लेने के लिये स्कूल गेम्स, जूनियर-सीनियर, ओपन नेशनल और यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता के पदक विजेता एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी टॉल और टैलेंटड खिलाडी पात्र होंगे। खिलाडियों का चयन फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट और मेडीकल टेस्ट के आधार पर होगा। ट्रायल में आने वाले इच्छुक खिलाडी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आयेंगे। खिलाडियों को आवास, भोजन, यात्रा का व्यय स्वयं वहन करना होगा। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों की आयु एक अप्रैल 2024 की स्थिति में 18 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।