पन्ना: पड़ोसी द्वारा निस्तार के पानी को सड़क में बहाए जाने की लोगों ने की शिकायत

  • पड़ोसी द्वारा निस्तार के पानी को सड़क में बहाए जाने की लोगों ने की शिकायत
  • शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पन्ना को की

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-06 06:48 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के वार्ड क्रमांक 11 बादशाह साई के सामने रहने वाले लोगों ने एक दो पडोसियों के घर से निकलने वाले निस्तार के पानी को सडक़ में बहाये जाने की शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पन्ना को की। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि हमारी कॉलोनी में नाली ना होने के चलते हम सब लोग जो वहां के निवासी हैं सोख्ता गड्ढा बनवाकर अपने घरों के गंदे पानी का निस्तारण करते हैं परंतु कॉलोनी के कुछ लोग अपने घरों के गंदे पानी को सडक़ पर छोड़ रहे हैं जिसमें रघुनाथ अहिरवार एवं लखन लाल नागर द्वारा लगातार अपने घरों का गंदा पानी छोडक़र पूरे मार्ग को गंदा किया जा रहा है जिससे कॉलोनी कीचड होने के साथ गंदगी फैल रही है एवं लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड रहा है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता का संदेश पूरे देश में दिया जा रहा है ऐसी स्थिति में कॉलोनी में गंदगी फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है। शिकायती आवेदन पत्र में कॉलोनी में गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए गंदे पानी को मार्ग में छोडऩे पर रोक लगाने की मांग की है। आवेदन देने वालों में सुनील खरे, शेखावत खान, केश कुमार पाण्डेय, बंटी विश्वकर्मा, निधि शुक्ला व श्री साहू शामिल है। 

यह भी पढ़े -जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने किया परीक्षाओं व विद्यालयों का निरीक्षण

Tags:    

Similar News