पन्ना: रामनवमीं व ईद पर्व को लेकर थाना अजयगढ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

  • रामनवमीं व ईद पर्व को लेकर
  • थाना अजयगढ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-09 11:03 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी चैत्र नवरात्र व रामनवमीं, ईद पर्व को लेकर थाना अजयगढ में ७ अप्रैल को नायब तहसीलदार खेमचंद्र यादव तथा नगर निरीक्षक बखत सिंह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में टीआई बखत सिंह ने सभी लोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी से भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों की पहले अनुमति लें तथा रामनवमीं के समय पुलिस गश्त लगाई जायेगी। देवी स्थलों पर पूजा करने जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। रामनवमीं की शोभायात्रा में विशेष प्रशासानिक व्यवस्था की जायेगी। वहीं ईद पर्व को लेकर बताया गया कि इस बार चार जगह ईद की नमाज पढी जायेगी।

यह भी पढ़े -छत्रशाल महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में फेयरवेल का हुआ आयोजन

जिसमें जामा मस्जिद में सुबह ०८:३० बजे, नूरी जामा मस्जिद में ८:४५ बजके, कब्रिस्तान मस्जिद में ८:४५ बजे एवं पैलेस रोड की मस्जिद में ८:१५ बजे नमाज पढी जायेगी। वहीं रामनवमीं पर सुबह बाइक रैली निकाली जायेगी एवं रामलीला मैदान में रामदरबार स्थापित किया जायेगा। जहां पूरे नौं दिवस तक कार्यक्रम चलेगा तथा अंतिम दिन भण्डारा आयोजित किया जायेगा। नगर के मंदिरों के आसपास कहीं भी मांस-मछली का विक्रय नहीं किया जायेगा। महावीर जयंती पर भी नगर में जुलूस निकाला जायेगा। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यगण, कर्मचारीगण व पत्रकारगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सिंहपुर में ग्रामवासियों से किया संवाद

Tags:    

Similar News