पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, २८ सौ ग्रेड पे की रखी मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-21 05:49 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य इकाई के आवाहन पर आज जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में पटवारी संघ द्वारा अपनी मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से राज्य में पटवारियों का ग्रेड-पे २८०० रूपए किए जाने की मांग की गई हेै। पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष विमल यादव ने बताया कि पटवारीगण अपनी मांगो को लेकर पिछले कई सालों से प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रमों केे माध्यम से ग्रेड-पे बढ़ाए जाने सहित वेतन भत्तों को लेकर अपनी मांग रख रहे है किन्तु सरकार द्वारा अब तक मांगे पूरी नहीं की गई हैं।

एक बार फिर से पटवारी संघ के राज्य संगठन द्वारा सरकार को मांगों के संबध में स्मरण कराने के लिए जिला स्तरीय ज्ञापन सौंपा गया है। संघ ने निर्णय लिया है कि सात दिन तक सरकार द्वारा पटवारियो की मांग पर उचित निर्णय नहीं लिया जाता तो सात दिवस के पश्चात सारा एक्ट के माध्यम से जो भी कार्य पटवारियों द्वारा संपादित किया जाता है वह बंद कर दिया जायेगा इसके बाद भी सरकार नहीं सुनती तो राज्य स्तरीय संगठन के निर्णय अनुसार आगामी आंदोलन कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर आंदोलन प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन कार्यक्रम में जिला मुख्यालय सहित जिले की तहसीलो में कार्य करने वाले महिला तथा पुरूष पटवारी शामिल थे। 

Tags:    

Similar News