भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी को आज लगाया जायेगा पथ प्रसाद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी को १५ दिनों की बीमारी के बाद आज दिनांक १८ जून आषाढ कृष्ण अमावस्या को पथ प्रसाद लगाया जायेगा। परम्परा अनुसार दिनांक ०४ जून पूर्णिमा को भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की स्नान यात्रा बडा दिवाला में आयोजित की गई थी और सैकडों वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार जैसे मान्यता है कि भगवान को लू लग जाती है और वह १५ दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं। इस दौरान उनके कपाट भक्तों के लिए बंद हो जाते हैं। श्री जगदीश स्वामी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राकेश गोस्वामी ने बताया कि शाम ०७:३० बजे भगवान को प्रसाद लगाया जायेगा और भक्तों को वितरित किया जायेगा। भगवान को लगने वाले पथ प्रसाद में शहर के श्रृद्धालु अपनी तरफ से कच्चा भोजन सामग्री श्रृद्धानुसार चढायेंगे। जिसमें पुजारियों द्वारा प्रसाद को तैयार किया जायेगा। पुजारी श्री गोस्वामी ने बतलाया कि भगवान को लगने वाले पथ प्रसाद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।