पन्ना निवासी कवि उत्कर्ष की पुस्तक का विमोचन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मथुरा स्थित सिद्ध क्षेत्र जैन चौरासी के प्रांगण में विगत रविवार को नवोदित कवि उत्कर्ष जैन की माँ को समर्पित सौ कविताओं के संकलन वाली पुस्तक उस दिन माँ रो देती है का विमोचन किया गया। मध्यप्रदेश के एक छोटे से गाँव ककरहटी के रहने वाले उत्कर्ष ने श्रमण ज्ञान भारती छात्रावास मथुरा, मंगलायतन विश्वविद्यालय आदि जगहों पर घर से दूर रहकर अध्ययन किया। अपने अध्ययन काल की विभिन्न स्मृतियों और माँ तथा परिवार के वियोग को कवि उत्कर्ष जैन ने इस पुस्तक में शब्दों में पिरोया है। कवि होने के साथ-साथ उत्कर्ष प्रखर वक्ता, कुशल मंच संचालक और लौकिक शिक्षा में एमबीए की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं।
विमोचन कार्यक्रम के दौरान निरंजन लाल बैनाड़ा संस्थान के अधीक्षक जिनेन्द्र शास्त्री समेत कई सम्मानीय विद्वान और मथुरा समाज के कई श्रेष्ठीजन मौजूद रहे। इस अवसर पर कवि उत्कर्ष को मध्यप्रदेश शासन के खनिज संसाधन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. दशोरा सहित कई गणमान्य लोगों से बधाई दी है।