पन्ना पुलिस ने वियर से भरे मिनी ट्रक को किया जप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-14 10:05 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना पुलिस द्वारा एक बडी कार्यवाही करते हुए वियर शराब से भरे मिनी ट्रक को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा ट्रक में जांच करने पर उसमें १५०० पेटियों में रखी गई हंटर कंपनी की कुल १८००० वियर से भरी शराब की बोतलेें बरामद की गई है। जप्त की गई वियर शराब का कुल अनुमानित कीमत ३६ लाख ९० हजार रूपए के लगभग बताई जा रही है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार दिनांक १२ जून की सुबह पन्ना कोतवाली थाना की सीमा क्षेत्र स्थित पन्ना-छतरपुर मार्ग स्थित अजयगढ बाईपास तिराहा के पास पुलिस टीम वाहन चेकिंग के लिए लगी हुई थी जिसमें वहां पर खडे मिनी ट्रक क्रमांक एमपी-०९-एचजी-४७७० को चेक किया गया जिसमें ट्रक के ऊपर तिरपाल के अंदर पेटियों में वियर की शराब रखी हुई थी।

पुलिस टीम द्वारा चेकिंग करते हुए चालक से शराब के परिवहन को लेकर पॅूछताछ करते हुए दस्तावेज लिए गए जिसमें चालक द्वारा परिवहन के संबध में जो परमिट उपलब्ध कराया गया उसकी वैधता दिनांक ११ जून २०२३ को शाम ०६:०५ मिनट को समाप्त हो चुकी थी। वाहन चेकिंग में लगी पुलिस द्वारा इस संबध में नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना अरूण सोनी को जानकारी दी गई उन्होनें पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना सहित वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की सूचना दी ओैर कार्यवाही के लिए निर्देश प्राप्त किए गए। जिसके बाद कोतवाली नगर निरीक्षक के नेतृत्व में टीम द्वारा मौके पर पहँुचकर जांच कार्यवाही की गई तथा परमिट अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद चालक द्वारा वियर शराब का अवैध रूप से परिवहन किए जाने पर मिनी ट्रक को कोतवाली पन्ना लाया गया जहां पर ट्रक के अंदर लोड वियर शराब की पेटियों को उतारकर उसकी जांच करते हुए गिनती कराई गई तथा उसकी नियमानुसार जप्ती की कार्यवाही की गई।

पूरे प्रकरण में पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया परिवहन परमिट की समय सीमा समाप्त हो जाने के बावजूद अवैध रूप से वियर शराब को ट्रक से परिवहन किए जाने के मामले में आबकारी एक्ट ३४(२) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया तथा आरोपी चालक आजम खान पिता समीम खान उम्र २७ वर्ष निवासी भोपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की गर्ई। इस कार्यवाही में नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना अरूण सोनी सहित टीम में शामिल उपनिरीक्षक अनफासुल हसन, सूबेदार ज्योति दुबे, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, सफीक खान, मोहम्मद शमी, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, लक्ष्मी प्रधान आरक्षक, चालक आरक्षक रवि खरे, सुरेश, कमलेश, आरक्षक रविकरण राजपूत, मुकेश बघेल, बीरेन्द्र दीपप्रकाश, आरक्षक सतेन्द्र कुमार एवं अन्य पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।

Tags:    

Similar News