पन्ना: पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग चौडीकरण के साथ बनकर हुआ तैयार, संविदाकार ने तय समय सीमा से पहले ही समाप्त कर दिया कार्य
पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग चौडीकरण के साथ बनकर हुआ तैयार संविदाकार ने तय समय सीमा से पहले ही समाप्त कर दिया कार्य
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग जहां से चित्रकूट, उत्तर प्रदेश व सतना जिले के लिए आवागमन होता है और लोगों बहुतायत में इसी मार्ग का प्रयोग करते थे परंतु लंबे समय से यह मार्ग थोडा खराब हो गया था और सबसे बडी समस्या इस मार्ग का सकरा होना था। यहां से निकलने वाले भारी वाहनों के कारण दूसरे छोटे वाहनेां को सडक के नीचे अपना वाहन उतारना पडता था। जिस पर राज्य शासन द्वारा पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग का चौडीकरण करवाया गया। इस सडक मार्ग में चौडीकरण का कार्य दिनांक ६ दिसम्बर २०२२ को शुरू किया गया था एवं कार्य पूर्ण करने की तिथि १ दिसम्बर २०२४ नियत की गई थी परंतु संविदाकार रविशंकर जायसवाल द्वारा तीव्र गति से कार्य करवाया गया। इस निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा सतत रूप से की जाती रही है।
वहीं संविदाकार श्री जायसवाल द्वारा बिना कोई रूकावट के इस सडक निर्माण कार्य को करवाया गया और समय सीमा से पहले मानक स्तर की सडक तैयार कर आवागमन को सुगम बनवाया गया। इस मार्ग में पडने वाली सभी पुल-पुलियों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। अब यह सडक मार्ग काफी चौडा हो चुका है जिससे बडे वाहनों का आवागमन भी सुगमता के साथ हो रहा है। इस मार्ग के निर्माण और चौडीकरण से क्षेत्र सहित मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यह सडक मार्ग आवागमन का एक बडा साधन बना है। यह भी पढ़े -नैखाई तलैया के पास नीलगाय को वाहन की टक्कर लगने से हुई मौत