Panna News: वृद्ध चरवाहे की नींद लगी तो जंगल में तीस नग बकरियां हुई चोरी

  • वृद्ध चरवाहे की नींद लगी तो जंगल में तीस नग बकरियां हुई चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-07 11:06 GMT

Panna News: पवई थाना अंतर्गत ग्राम बिरहा जूही निवासी एक ६१ वर्षीय वृद्ध की ३० बकरियां जंगल से चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। वृद्ध सित्तू आदिवासी पिता स्वर्गीय परमलाल आदिवासी ने घटना को लेकर पवई थाना पुलिस को बताया कि हर दिन की तरह दिनांक ०४ नवम्बर को सुबह करीब ११ बजे अपने घर से अपनी बकरियां जंगल की तरफ चराने मोहडिया का बदरा डबरा हार गया था दोपहर करीब ०३ बजे एक पेड़ के नीचे बैठ गया था जो मेरी थोडी देर के लिए नींद लग गई थी जब नींद खुली तो मेरी बकरियां मेरे आसपास नहीं चर रही थी न ही कोई उनकी आवाज आ रही थी तब मैंने बकरियों को आसपास तलाश किया नहीं मिली।

यह भी पढ़े -भैंसो को लेकर परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद, लाठी-डण्डे तथा राड से आपस में हुई मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

जब बकरियों की तलाश कर रहा था तब गांव के कमलेश व रज्जू आदिवासी मिले उन्होने बताया कि अभी थोडी देर पहले तीन लडक़े कुछ बकरियों को जंगल की तरफ ले जा रहे थे तब मैंने जंगल की तरफ जाकर अपनी बकरियों को ढूंढा जो नहीं मिली बकरियों में १४ बडी बकरियां, ६ बकरे तथा १० नग छोटी बकरियां कुल ३० नग बकरियां थी जिन्हें कोई तीन अज्ञात चोर चोरी करके ले गए है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा ३०३(२) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

यह भी पढ़े -एसबीआई ने आयोजित किया पेंशनर शिकायत निवारण पखवाड़ा

Tags:    

Similar News