Panna News: तहसील परिसर अजयगढ में किया गया वृक्षारोपण
- तहसील कार्यालय अजयगढ परिसर
- तहसील परिसर अजयगढ में किया गया वृक्षारोपण
Panna News: तहसील कार्यालय अजयगढ परिसर में अरूणोदय संस्थान अजयगढ के द्वारा लघु उद्यान वाटिका के तहत विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के माध्यम से करवाया गया। अरूणोदय संस्था के फील्ड मैनेजर रूबल पाण्डेय अपनी एनजीओ संस्था के सदस्यों विकास सिंह, रागिनी राजपूत, गीता कुशवाहा, गर्जन प्रताप सिंह, वृंदावन प्रजापति, लेखराम यादव, रामवती कौंदर, नेहा राय, टीम लीडर सहित उपस्थित रहकर सम्पूर्ण कार्यक्रम संपादित कराया और संबोधन के कमाध्यम से संस्था के क्रियाकलापों सहित वृक्षारोपण के महत्व की जानकारी दी गई।
इसके अलावा वर्तमान परिवेश में अधिक मात्रा में उपयोग किये जाने वाले रासायानिक खाद, केमिकल आदि के दूरगामी दुष्परिणाम की संभावना को देखते हुए जैविक खेती और गोबर आधारित देशी खाद उपयोग की महत्ता सहित जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण आदि के संबध में भी जागरूक किया गया। तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार ने अवगत कराया कि कार्यालय परिसर में बाउण्ड्रीवाल बनीं है अत: रोपित वृक्षों को सुरक्षित रखा जायेगा एवं कार्यालय के नलकूप के माध्यम से सिंचाई भी कराकर देखभाल की जायेगी। इस कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, थाना प्रभारी अजयगढ रवि सिंह जादौन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।