Panna News: बीच सड़क पर हुआ गड्ढा, वाहन से गिरकर चोटिल हो रहे लोग

  • पहाडीखेरा के नागौद-कालिंजर मार्ग
  • बीच सड़क पर हुआ गड्ढा
  • वाहन से गिरकर चोटिल हो रहे लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-13 09:52 GMT

Panna News: पहाडीखेरा के नागौद-कालिंजर मार्ग में जंगल चौकी के समीप बीच सडक़ पर एक खतरनाक गड्ढा हो गया है जो राहगीरों तथा गांव के लोगों के लिए बडी समस्या बना हुआ है। यहां से गुजरने वाले वाहनों से यात्रा करने वाले लोग अचानक गढ्ढा न दिखने से बुरी तरह गिरकर घायल हो जाते है। जिसके कारण ग्रामवासी तथा आसपास के लोग भी दहशत में रहते है कि कोई बडी घटना न घट जाये। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गड्ढे में करीब एक दर्जन से अधिक लोग मोटर साइकिल व अन्य वाहनों से गिरकर घायल हो चुके है परंतु संबंधित विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। संबंधित विभाग को चाहिए कि उक्त गढ्ढे को जल्द से जल्द भरवाकर सडक़ को सही किया जाये ताकि कोई बडी घटना घटित न हो सके। ठेेकेदार द्वारा यह सडक़ करीब ८ से १० वर्ष पूर्व बनाई गई थी जिसका मेंटीनेंस का कार्य भी ठेकेदार को करना था परंतु उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़े -जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी बिरसा मुण्डा जयंती, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

Tags:    

Similar News