Panna News: सतना में लगी रैक से जिले में आई डीएपी खाद एक दिन में हुई खत्म, खाद पाने को लेकर मची रही होड, लगी लंबी कतारें
- सतना में लगी रैक से जिले में आई डीएपी खाद एक दिन में हुई खत्म
- खाद पाने को लेकर मची रही होड, लगी लंबी कतारें
Panna News: पन्ना जिले में बहुतायत में किसान डीएपी खाद का उपयोग परापंरागत रूप से अपनी खेती में करते रहे है परंतु इस वर्ष विदेशों से डीएपी की खाद की आपूर्ति देश में कम हो जाने के चलते डीएपी खाद की समस्या निर्मित है और डीएपी की खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान है। शासन-प्रशासन डीएपी के विकल्प दूसरी अन्य खाद के उपयोग के लिए किसानों से अपील कर रहा है परंतु किसान इस अपील से दूर बने हुए और डीएपी की खाद को पाने की जददोजहद करते हुए इंतजार कर रहे है एक पखवाडे पहले जब विपणन संघ के जिले में स्थित गोदामों में डीएपी खाद पहुंची तो वितरण केन्द्रों में डीएपी खाद को लेकर मारामारी शुरू हो गई। गुनौर विवाद स्थिति भी निर्मित हो गई जिसके बाद प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय तहसीलदारों द्वारा उपलब्ध डीएपी खाद को २-३ दिनों के दौरान किसानो को सीमित मात्रा में पहले पांच बोरी फिर तीन बोरी और अंत एक-एक बोरी डीएपी खाद वितरित की गई और इसी तरह तीन दिनों के अंदर ही डीएपी खाद का स्टाक पूरी तरह से समाप्त हो गया।
डीएपी खाद गोदामों में समाप्त हो जाने के बाद किसानों की जो भीड जमा हो रही थी वह गायब हो गई और किसान परंपरागत रूप से डीएपी खाद के आने का इंतजार करने लगे जो कि नही आ रही थी किन्तु इसके बावजूद अपनी फसलो के लिए डीएपी खाद को छोडकर जो दूसरे विकल्प सुझाये जा रहे है उनके उपयोग से होने वाली फसल को लेकर संशकित है और इसी बीच इस बात की जानकारी प्रचार माध्यमो से किसानो को सामने आई कि डीएपी की रैक सतना में लगने वाली है जिसके चलते किसान सक्रिय हुई और बीते दिवस सतना से लगी खाद की रैक से पन्ना जिले को डीएपी की खाद आपूर्ति हुई जिसके तहत पन्ना जिले को सतना में लगी रैक से कुल २६१ मैट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुई और इसकी जानकारी लगते ही डीएपी की इंतजार कर रहे किसान भोर होने के साथ ही खाद वितिरण केन्द्रो देवेन्द्रनगर में मार्किटिंग सोसायटी देवेन्द्रगर, विप्पण संघ डबल लाक सेन्टर देवेन्द्रनगर, गुनौर में मार्किटिंग सोसायटी गुनौर,विप्पण संघ डबल लाक सेन्टर गुनौर, विपणन संघ गोदामा इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना तथा विपणन संघ के भंडार ग्रह अजयगढ में किसानो की भीड उमड पडी।
किसानो की भीड उमडने के बाद खाद पाने को लेकर किसानो में होड मच गई और जब लंबी कतारे लगी तो हालात और स्थितियों की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय तहसीलदार राजस्व विभाग के अमले के साथ सक्रिय हुए और किसानो को टोकन बांटते हुए खाद वितरण की कार्यवाही शुरू की गई भीड इतनी अधिक थी कि देर शाम तक कतार लगी रही और देर शाम तक यह स्थिति यह हुई कि विपणन संघ पन्ना गोदाम को प्राप्त ५१ मैट्रिक टन खाद कुल १०२० बोरी, अजयगढ को प्राप्त ५५ मैट्रिक टन कुल ११०० बोरी, मार्किटिंग सोसयटी देवेन्द्रनगर को मिली ४० मैट्रिक टन कुल ८०० बोरी खाद तथा विपणन संघ गोदाम देवेन्द्रनगर को मिली २५ मैट्रिक टन ५०० बोरी खाद समाप्त हो गई। वहीं गुनोर में के विपणन संघ और सोसायटी को मिली कुल ९० मैट्रिक टन १८०० बोरी खाद में से मात्र २५ मैट्रिक टन ५०० बोरी देर शाम वितरण से बचे होने की जानकारी सामने आई है।