Panna News: सर्चिंग आपरेशन के तीसरे दिन धरमसागर तालाब में मिला लापता युवक का शव

  • तीसरे दिन धरमसागर तालाब में मिला लापता युवक का शव
  • मोबाइल पर आत्महत्या करने का मैसेज कर लापता हो गया था मृतक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-07 11:01 GMT

Panna News: पन्ना शहर के गंाधी चौक पुराना कचेहरी मार्ग स्थित पंचम सिंह चौराहा के समीप रहने वाला धाम मोहल्ला निवासी २२ वर्षीय युवक शिवम चित्रकार पिता कमलकिशोर चित्रकार दो दिन पूर्व ०४ नवम्बर दिन सोमवार को सुबह घर से जाने के बाद लापता हो गया था। लापता हुए शिवम द्वारा इसी दौरान अपने मोबाइल से पिता के मोबाइल को मैसेज करते हुए यह लिखा था कि पापा हम मरने जा रहे अलविदा। पुत्र के घर नहीं लौटने एवं मोबाइल पर मैसेज पढऩे के बाद पिता सहित पूरा परिवार पुत्र के जीवन की चितांओं से भयभीत हो गया और इसकी जानकारी पन्ना कोतवाली पुलिस को दी गई। युवक के परिवार तथा अन्य लोगों द्वारा शुरू की गई तलाश के दौरान इस बात की जानकारी सामने आई कि युवक जो चप्पल पहने था वह धरमसागर तालाब में पडी हुई है जिसकी जानकारी पुलिस को लगी तो सूचना देकर पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों द्वारा होमगार्ड एसडीआरएफ टीम को ०४ नवम्बर को ही दोपहर में बुलाकर लापता हुए युवक की तालाब में सर्चिंग शुरू की गई देर शाम तक जहां पर युवक की चप्पलें मिली थी उस पूरे क्षेत्र की सर्चिंग के बाद भी लापता शिवम चित्रकार का नहीं पता चला जिसके बाद दूसरे दिन ०५ नवम्बर को गोताखोरों तथा होमगार्ड की टीम द्वारा पूरे दिन तालाब में सर्चिंग आपरेशन चलाया गया वहीं पुलिस द्वारा इस दौरान पहाडकोठी सहित धरमसागर तालाब के आसपास के क्षेत्र में तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई किन्तु दिनभर होमगार्ड और पुलिस के आपरेशन के बाद भी दूसरे दिन लापता युवक का पता नही लगा।

यह भी पढ़े -भैंसो को लेकर परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद, लाठी-डण्डे तथा राड से आपस में हुई मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

धरमसागर तालाब के शिव मंदिर तक पहुंच गया था मृतक का शव

घटना के आज तीसरे दिन पुलिस तथा होमगार्ड की टीम तालाब में सर्चिंग को लेकर तैयार हो रही थी कि सुबह करीब ०६ बजे लापता मृतक का शव धरमसागर तालाब के बीच स्थित प्राचीन शिव मंदिर की दीवाल से पानी में उफनाते हुए दिखाई देने की जानकारी सामने आई जिसके बाद पुलिस तथा होमगार्ड की टीम तत्काल पहुंच गई और होमगार्ड द्वारा तालाब स्थित शिव मंदिर के दीवाल से सटे उफनाते मृतक शिवम चित्रकार के शव को बाहर लाया गया जैसे ही इसकी जानकारी सामने आई तो परिजन रोने बिलखने लगे। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही करने के उपरांत मृतक के शव को जिला चिकित्सालय पन्ना पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया तथा पोस्टमार्टम उपरांत शव को मृतक के परिजनों को सौंपने की कार्यवाही की गई। मृतक के परिजनों द्वारा शव को घर ले जाया गया और मुक्तिधाम में मृतक का अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े -भैंसो को लेकर परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद, लाठी-डण्डे तथा राड से आपस में हुई मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

विधायक प्रतिनिधि के निर्देश पर नपा से मिला शव वाहन

नगर पालिका में शव वाहन है। नगर में होने वाली घटनाओ पर मृतकों का पीएम करवाने के लिए पुलिस को शव को अस्पताल पहुंचाने तक के लिए शव वाहन की आवश्यकता पडती है किन्तु शव वाहन को लेकर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा टालमटोल और बहानेबाजी किए जाने की शिकायते सामने आती है पूर्व में इसी तरह की स्थिति का सामना करना पडा था और शव वाहन के स्थान पर स्वच्छता वाहन से शव को अस्पताल पहुंचाये जाने का घटनाक्रम सामने आया था आज मृतक युवक का शव मिलने के बाद पुलिस को शव वाहन की आवश्यकता थी जिसके लिए पुलिस द्वारा नपा के कर्मचारियों से सम्पर्क किया जो कि शव वाहन को लेकर बहानेबाजी कर रहे थे इसकी जानकारी पुलिस द्वारा विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय दी गई जैसे ही श्री पाण्डेय को इसकी जानकारी लगी उन्होने नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देश देते हुए तत्काल शव वाहन उपलब्ध कराने की बात कही गई तब नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा शीघ्रता दिखाते हुए आनन-फानन में शव वाहन की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़े -पुरानी बुराई पर महिला के साथ मारपीट

दिल्ली यूनिवर्सिटी मेें एमए साइकलोजी का छात्र था मृतक

२२ वर्षीय मृतक शिवम चित्रकार के पिता कमलकिशोर चित्रकार वन विभाग में डिप्टी रेंजर है शिवम चित्रकार दिल्ली यूनिवर्सिटी मेें साइकोलोजी से एमए कर रहा था शिवम के पिता ने मीडिया कर्मी को बातचीत में बताया कि एक साल पहले दो विषय में फेल हो गया था जिससे वह डिप्रेशन में रहने लगा था और इस कारण से घर ले आए थे घर में कभी-कभी वह ईसाई धर्म के बारे में बातें करता था कहता था कि मेरी गॉड से बात होने लगी है मैं गॉड के पास ही चला जाऊगा करीब ०६ महीने से उसका इलाज चल रहा था। स्थानीय निवासी यह भी बताते है कि पिछले महिने उसने छत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश भी की थी। मृतक शिवम अपने परिवार का इकलौता बेटा था।  

यह भी पढ़े -अजयगढ थाना अंतर्गत ग्राम सिंहपुर में डम्फर की टक्कर से मजदूर घायल

Tags:    

Similar News