Panna News: बीमार छात्रा की मदद के लिए आगे आए विद्यालय के शिक्षक और छात्र, १६ हजार ६०० रूपए की राशि एकत्र कर घर पहुंचकर परिजनो को सौंपा

  • बीमार छात्रा की मदद के लिए आगे आए विद्यालय के शिक्षक और छात्र
  • १६ हजार ६०० रूपए की राशि एकत्र कर घर पहुंचकर परिजनो को सौंपा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-06 11:05 GMT

Panna News: पन्ना जिले की तहसील अजयगढ अंतर्गत हायर सेकण्डरी स्कूल हरदी में अध्ययनरत कक्षा १२वीं का छात्रा अचानक गंभीर बीमारी की चपेट में आने की खबर पाकर आज विद्यालय के परिवार और शिक्षकों द्वारा उसके घर पहुंचकर आर्थिक मदद की गई। बताते चले कि हायर सेकेण्डरी स्कूल हरदी में अध्ययनरत चंद्रपाल आरख निवासी ग्राम हरदी की पुत्री कुं मोनिका आरख को गत २० अक्टूबर को पीठ में तेज दर्द शुरू हुआ जिससे परिजनों द्वारा जिला पन्ना अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल मेें दो दिन तक भर्ती रहने के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नही हुआ बल्कि उसकी तबीयत धीरे-धीरे और बिगडती चली गई अंतत: उसके पेट के नीचे के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया और सुन्न पड गए। घबराये परिजन उसे लेकर ग्वालियर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान बाहर ले जाकर तंत्रिका तंत्र की आपरेशन करवाने की सलाह दी किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर परिजन रूपयों की व्यवस्था नही होने के चलते बच्ची को लेकर पुन: वापिस लेकर घर आ गए।

यह भी पढ़े -टूटी छत, बिना पानी और विद्युत के शाला में भवन में बैठने को मजबूर बच्चे, आंगनबाडी केन्द्र भी विद्यालय में संचालित जहां भी बुनियादी सुविधायें नहीं

छात्रा के गंभीर बीमारी से पीडित होने की खबर फैलते ही उसके विद्यालय के शिक्षकों द्वारा १४ हजार ६०० रूपए की राशि तथा छात्रों ने ०२ हजार रूपए की राशि आपस में चंदा के माध्यम से एकत्र कर उसके घर पहुंचे तथा पीडित छात्रा के पिता को कुल १६ हजार ६०० रूपए की मदद प्रदान की गई। आर्थिक मदद मिलने के पश्चात आज ०५ नवम्बर की अपरान्ह ३ बजे परिजन उसे पुन: उपचारर्थ पन्ना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा उसे बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर किया जा रहा है। छात्रा की आर्थिक मदद करने वालो में प्रभारी प्राचार्य राजाभैया अहिरवार, शिक्षक अवध किशोर भुर्जी, अफजल खान, कमलेश राजपूत, सुरेन्द्र लोध, विकास कोरी सतीश गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, हिमाचंल बाबू, मुन्नालाल अहिरवार, महेन्द्र मिश्र, महेश पटेल, प्रवेश रामपुरिया, हिमांशू तिवारी, रामप्रकाश अहिरवार, समीम खान, पवन श्रीवास्तव तथा छात्रगण शामिल रहे।

यह भी पढ़े -पन्ना शहर के बस स्टैण्ड के पीछे जुआ खेलते पकडे गए आठ जुआरी, ४६ हजार ५०० रूपए नगदी जप्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

Tags:    

Similar News