Panna News: रोजगार मेला में 136 आवेदक चयनित
- तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा
- रोजगार मेला में 136 आवेदक चयनित
Panna News: तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा गत 29 नवम्बर को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला में 136 आवेदकों का विभिन्न कम्पनियों में चयन किया गया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 150 आवेदकों द्वारा रोजगार मेले में पंजीयन कराया गया था। इस दौरान साक्षात्कार के माध्यम से वर्धमान यान्र्स मण्डीदीप में 23, एसआईएस अनूपपुर में 16, फूड क्राप्ट इंस्टीट्यूट खजुराहो में ०6, एसबीआई आरसेटी पन्ना में ०9, क्योस कॉर्प प्रायवेट लिमिटेड अहमदाबाद में 10, प्रथम एजुकेशन जबलपुर में 18, कैट एडुसिस प्रायवेट लिमिटेड में 15, शिवशक्ति बॉयोटेक जबलपुर में 19 तथा एलएण्डटी कंस्ट्रक्शन गुना में 20 आवेदकों का चयन हुआ है।