Panna News: कलयुग में मोक्ष का एक मात्र साधन है श्रीमद्भागवत कथा: फूलचंद्र शास्त्री

  • अजयगढ के बडी फील्ड के पावर हाउस के पास श्रीमद्भागवत कथा
  • कलयुग में मोक्ष का एक मात्र साधन है श्रीमद्भागवत कथा: फूलचंद्र शास्त्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-04 09:21 GMT

Panna News: अजयगढ के बडी फील्ड के पावर हाउस के पास श्रीमद्भागवत कथा जिसके मुख्य श्रोता पुष्पा गुप्ता सहित श्रीमती सवित्री गुप्ता, अनिल गुप्ता के साथ-साथ जनसमुदाय उपस्थित रहा। श्रीमद् भागवत कथा के आज चौथे दिवस में भगवान के विभिन्न अवतार वराह, कक्ष, वामन अवतार की कथा का सुंदर वर्णन फूलचंद्र शास्त्री महाराज के मुखारबिन्दु से किया गया। कथा के वर्णन के साथ-साथ पंडित आचार्य ओमनारायण शुक्ला व पंडित प्रेमचंद शुक्ला के साथ संगीत मंडली के द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति से आये हुए सभी श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए।

यह भी पढ़े -अनियंत्रित मोटरसाइकिल नाले में गिरी, सुबह मिला युवक का शव, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी पुलिया में नहीं है सुरक्षा रेलिंग

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय बने वासुदेव, यशोदा व नंदबाबा के साथ-साथ सभी श्रोताओं के द्वारा जमकर थिरके। व्यास जी के द्वारा भगवान के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा गया कि भगवान सभी का उद्धार करने के लिए विविध रूपों में अवतार लेते है और इस कलियुग में भगवान से जुडने के लिए श्रीमद् भागवत कथा एक मात्र माध्यम है जब हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद से पूछा कि भगवान कहां है तो प्रहलाद ने कहा कि भगवान तो कण-कण में है तब पास बने हुय खम्बे की ओर इशारा करते हुए हिरण्यकश्यप ने कहा कि क्या इसमें भी है और उनके द्वारा खम्भा तोडा गया तो भगवान नरसिंह प्रकट हुए ऐसे ही विश्व के कण-कण में भगवान निवास करते है केवल आपके अंदर श्रद्धा भाव जागृत करने की आवश्यकता है। 

यह भी पढ़े -नेहरू युवा केन्द्र सिर्फ एक पार्ट टाइम भृत्य के भरोसे, पन्ना की युवा शक्ति को कौन देगा दिशा

Tags:    

Similar News