Panna News: चाय बनाने से मना करने पर नाराज हुए पति ने पत्नी के साथ की मारपीट

  • अजयगढ थाना क्षेत्र के अंंतर्गत
  • चाय बनाने से मना करने पर नाराज हुए पति ने पत्नी के साथ की मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-04 09:27 GMT

Panna News: अजयगढ थाना क्षेत्र के अंंतर्गत आने वाले ग्राम कैथी का पुरवा में चाय बनाने से मना करने पर नाराज हुए पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट से गंभीर चोटे आने पर महिला उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में भर्ती हुई। घटना को लेकर पीडिता विमला अहिरवार उम्र ३२ वर्ष ने पुलिस को बताया कि दिनांक २ दिसम्बर की सुबह अपने घर में आग तापने के लिए आग जला रही थी तभी उसका पति मलखान अहिरवार आया और चाय मांगने लगा तबियत खराब थी इसलिए मैने चाय बनाने से मना कर दिया तब पति गालियां देते हुए बोला कि मुझे चाय नही बनाई तो तेरे हाथ पैर तोड देगें तथा यह कहते हुए हाथ-घूसों से मारपीट करने लगा चिल्लाने पर मोहन की पत्नी एवं भइया राम ने बीच-बचाव किया तब मेरा पति मलखान अहिरवार जाते समय कह रहा था कि आज तो सबने बचा लिया अगली बार मिलेगी तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी पति मलखान अहिरवार पिता दीना अहिरवार उम्र ४० वर्ष निवासी कैथी का पुरवा पिष्टा अजयगढ के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

यह भी पढ़े -अनियंत्रित मोटरसाइकिल नाले में गिरी, सुबह मिला युवक का शव, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी पुलिया में नहीं है सुरक्षा रेलिंग

Tags:    

Similar News