Panna News: एक दिवसीय देवभाषा संस्कृत कार्यशाला आयोजित

  • लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार
  • एक दिवसीय देवभाषा संस्कृत कार्यशाला आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-02 06:05 GMT

Panna News: लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे के निर्देशन में व जिला नोडल अधिकारी प्राचार्य सहदीप शर्मा की उपस्थिति में प्रशिक्षण केन्द्र इन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित एवरसाइन गार्डन में एक दिवसीय विषय संस्कृत प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह ०9:30 बजे से शाम ०5:30 तक विधिवत सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न ब्लॉकों से कक्षा 9वीं, 10वीं में संस्कृत विषय का अध्यापन करवा रहे संस्कृत शिक्षकों को संस्कृत विषय से संबधित मूलभूत साहित्यिक व व्याकरण सम्वत सरलीकृत अवधारणाओं से अवगत कराते हुए मास्टर ट्रेनरद्वय धीरेन्द्र शुक्ला, हरिनारायण पाण्डेय द्वारा कुशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्कृत शिक्षाविद विनोद अवस्थी, सतीश मिश्रा, विजयपाल सिंह, रमानंद सिंह सहित पूरे जिले से सैकडों प्रशिक्षु संस्कृत शिक्षक उपस्थित रहे।  

यह भी पढ़े -अवैध रूप से भण्डारण पर जप्त की गई रेत में चार डम्फर रेत की हुई चोरी

Tags:    

Similar News