Panna News: जैव विविधता पंजी हेतु पहाडीखेरा में हुई डाटा संकलन बैठक
- जनपद पंचायत पन्ना की लोक जैवविविधता पंजी निर्माण
- पहाडीखेरा में हुई डाटा संकलन बैठक
Panna News: जनपद पंचायत पन्ना की लोक जैवविविधता पंजी निर्माण हेतु जैवविविधता डाटा संकलन एवं संधारण के लिए ग्राम पंचायत पहाड़ीखेरा में ग्रामीण सहभागिता मूल्यांकन बैठक का आयोजन किया गया। इसके लिए वन, कृषि तथा जलीय जैवविविधता का ज्ञान रखने वाले व्यक्तियों, वन समिति के सदस्यों तथा आसपास की सभी पंचायतों के सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में चर्चा के माध्यम से जैवविविधता संबंधी डाटा संकलन किया गया सामान्य एवं फलदार वृक्षों के अतिरिक्त औषधि पौधों सफेद मूसली, बिलारीकंद, शतावर, काली मूसली, आमा हल्दी, उदरकंद, अंगीठा, अम्लोरा, किरवार मैदालकड़ी, चिरायता, पत्थर चट्टान, चिरचिरा, भृंगराज, बाजारकंद आदि जंगली जंतु में तेंदुआ, नीलगाय, सांभर चीतल, जंगली सुअर, सियार, लोमड़ी, लकड़बग्घा, सेही, खरगोश, चिंकारा, चौसिंगा, भालू आदि की जानकारी सांपों में कोबरा, धामन, करैत, अजगर, ग्रीन ट्री स्नेक गिद्धों की कई प्रजातियां जैसे इजिप्शियन राज गिद्ध, रेड हेडेड, बिल्ड लॉन्ग बिल्ड वल्चर तथा बज पक्षियों में मोर, गोल्डन ओरियल, ब्लैक ड्रॉन्गो, ट्रेलर बर्ड, वया बर्ड, रेडवेंटेड बुलबुल किंगफिशर, डांसिंग बर्ड आदि के पाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई।
हर्रा के पेड़ के साथ ही कई प्रकार के फसलों जैसे ज्वार, बाजरा, काकून, सावाँ, कोदो, कुटकी विलुप्त के कगार पर होने की जानकारी भी दी गई। इस बैठक में प्रोजेक्ट के पीआई डॉ. मनोज कुमार शुक्ल, जनपद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय, सरपंच संगीता मिश्रा, रेखा यादव, राम शिरोमणि सिंह, उर्मिला वर्मा, परिक्षेत्र सहायक के.पी. मिश्रा, राम अवतार वर्मा, वनपाल राजीव कुमार वर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रभा कुमारी गौड, बीट गार्ड बसंत लाल वर्मा, कमलेश कुमार विश्वकर्मा तथा जनप्रतिनिधि इंद्रमणि गर्ग, अमित सिंह, संतोष विश्वकर्मा, राम शिरोमणि मिश्रा, सुनील कुमार शिवहरे, दयाराम अहिरवार, नीरज गौड, नंदकिशोर विश्वकर्मा वन समितियों के सदस्य दशरथ आदिवासी, नोने लाल, लडक़ू आदिवासी आदि ने सक्रिय सहभागिता की।