Panna News: ढैंसाई ग्राम में पेयजल आपूर्ति पांच दिनों से ठप्प, तलाब एवं हैण्डम्पों से पानी ढोने मेें लगे ग्रामीण
- ढैंसाई ग्राम में पेयजल आपूर्ति पांच दिनों से ठप्प
- तलाब एवं हैण्डम्पों से पानी ढोने मेें लगे ग्रामीण
Panna News: पन्ना जिले के विकासखन्ङ पवई क्षेत्रांतर्गत आने वाले टिकरिया अंचल के ढैंसाई ग्राम पंचायत में पेयजल सप्लाई को लेकर लोग खासे परेशान हैं। पंचायत के स्कूल मोहल्ला से खेर माता स्थान की जल आपूर्ति पांच दिनेां से बंद पडी है। गौरतलब है कि 1325 अबादी वाले इस गांव में पंचायत के माध्यम से समिति बनाकर जल निगम द्वारा दी गयी योजना का लाभ घर-घर पहूंचाकर किया जाना था। जिसमें स्कूल मोहल्ले में पेयजल की समस्या पांच दिन से बंद होने पर महिलाओं द्वारा दूर स्थित हैण्डपम्पों, स्थानीय तालाब से पानी ढोकर लाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि उनका पूरा दिन का समय केवल पानी लाने में ही चला जाता है।
ग्रामीण महंती बाई, रेखा बाई, निधि बाई, जनम सिंह, महिपाल सिंह, रविन्द्र सिंह ने बताया की पांच दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है पंचायत में कोई सुध लेने वाला नहीं है। पहले प्रतिदिन सुबह और शाम पानी सप्लाई होती थी अब पानी ही नहीं मिलता शासन ने तो पेयजल की सुविधा हमें दी है लेकिन इस सुविधा का लाभ अब बाधित हो गया है। वहीं इस संबध में ग्राम पंचायत ढैसाईं के सरपंच दान सिंह ने बताया कि नलजल निगम के द्वारा जो सप्लाई गांव के लिए पहले दी जा रही थी जिससे पेजयल की समस्या नहीं बनती थी परंतु अब ढैसाई वाली लाईन में टिकरिया गांव के पटपरा की पाइप लाईन जोड दी गई है जिससे समस्या बनीं हुई है। पांच दिन से गांव के स्कूल मोहल्ले से खेरमाता स्थान तक पेयजल सप्लाई रोकी गई है जिसका कारण है गांव में सीसी रोड बनाई जा रही है जिससे पेयजल सप्लाई को रोका गया है।
इनका कहना है
हमारा कार्य टंकी निर्माण कराकर पेयजल देना है शेष कार्य पंचायतों का है। पंचायतों में वॉल लगाकर सभी जगह जल आपूर्ति करना होता है। अब इसमें ऑपरेटर लापरवाही करते हैं जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पंचायत की है।
धीरज तिवारी, युनिप्रो प्रोजेक्ट मैनेजर पवई ङेम परियोजना