Panna News: सेवा से सीखे कार्यक्रम हुआ आयोजित

  • सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र देवेन्द्रनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत
  • सेवा से सीखे कार्यक्रम हुआ आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-07 06:07 GMT

Panna News: सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र देवेन्द्रनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में सेवा से सीखे कार्यक्रम कराया गया। सीबीएमओ डॉ. अभिषेक जैन के निर्देशन में चिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को मरीजों को बीमार मरीजों तथा एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों का कैसे प्राथमिक इलाज किया जाता है और कौन-कौन सी दवाएं दी जाती हैं कैसे पट्टी और स्प्लिंट बन जाता है कौन-कौन से इंजेक्शन लगाए जाते हैं और कैसे लगाए जाते हैं। अन्य बीमारी जैसे मलेरिया, उल्टी दस्त, डेंगू, टाइफाइड इत्यादि बीमारियों के बारे में पीडित मरीजों की देखभाल करना सिखाया गया। अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों में किस प्रकार की सावधानियां रखनी चाहिए तथा मरीजों का किस प्रकार ध्यान रखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़े -संभागायुक्त की अध्यक्षता में हुई स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक

अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा यह भी बताया गया कि मरीजों से किस तरह व्यवहार करना चाहिए तथा किस तरह मरीजों से बातचीत की जानी चाहिए तथा अस्पताल से निकला हुआ कचरा कौन सी बाल्टी में डालना होता है ताकि इसका निष्पादन अच्छे से हो सके और किसी दूसरे व्यक्ति को इंफेक्शन ना पहले इसके बारे में भी विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रोशन लाल सिंह, फार्मासिस्ट विनीत अग्निहोत्री, दिलीप सिसोदिया, श्यामलाल कोरी व अर्चना सिंह उपस्थित रही। 

यह भी पढ़े -सतना में लगी रैक से जिले में आई डीएपी खाद एक दिन में हुई खत्म, खाद पाने को लेकर मची रही होड, लगी लंबी कतारें

Tags:    

Similar News