Panna News: ग्राम पंचायत जिजगांव उपेक्षा का शिकार, सरपंच पुत्र चला रहा पंचायत, नहीं हो रहे विकास कार्य

  • ग्राम पंचायत जिजगांव उपेक्षा का शिकार
  • सरपंच पुत्र चला रहा पंचायत
  • नहीं हो रहे विकास कार्य

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-04 08:26 GMT

Panna News: पन्ना जिले की गुनौर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जिजगांव है जहां पंचायती राज व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उडाई जा रही हैं। यह ग्राम पंचायत अमानगंज से किशनगढ मार्ग पर स्थित है। ग्रामीणों ने इस पंचायत की बदहाली का जिम्मेदार यहां के सरपंच व उसके पुत्र को ठहराया है। यहां विकास का कोई भी कार्य नहीं दिखाई दे रहा है। इस पंचायत के के सरपंच की उदासीनता स्पष्ट देखी जा सकती है। आज भी बरसात के दिनों में कीचड और गंदा पानी गांव की गलियों में बहता रहता है। जिससे राहगीरों को बहुत परेशानी होती है। रही सही कसर नलजल योजना में ठेकेदार ने गाँव की गलियों को खोद कर तहस-नहस कर दिया है। बहरहाल ग्रामीणों ने इस संबंध में बताया कि इस गाँव में कोई भी विकास कार्य लंबे समय से नहीं हुआ है। वर्तमान में सरपंच के पुत्र ही पूरी पंचायत चला रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा पक्षपात कर पंचायत में कार्य करवाया जाता है। सचिव और सरपंच पहुत्र मिलकर विकास व निर्माण कार्यों के लिए आई राशि का बंदरबांट कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -डॉक्टर की कमीं से जूझता आरोग्य धाम ककरहटी, नहीं मिल रहा मरीजों को इलाज, स्वास्थ्य केन्द्र बना केवल शोपीस

गांव की तलैया भी उपेक्षा का शिकार

इस पंचायत में दो पानी के स्त्रोत जिसमें एक बड़ा जलाशय है जिससे गाँव की बड़ी आबादी निस्तार के लिए पानी का उपयोग करती है। यहां न तो अच्छे घाट बनाये गये हैं और न ही इस जलाशय का संवर्धन किया गया। इसी तरह गांव से निकलने वाले सतना-झांसी हाईवे में एक छोटी तलैया भी है जिसका पानी सडांध मा रहा है। जिससे लोग इस पानी का उपयोग भी नहीं कर सकते हैं।

इनका कहना है

आपके द्वारा जो जानकारी हमें दी गई है निश्चित ही अगर ऐसा है तो मैं तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर टीम भेजकर निरीक्षण करवाता हूँ।

संघ प्रिय, जिला पंचायत सीईओ पन्ना 

यह भी पढ़े -खोरा ने जीता ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेण्ट २०२४ का फायनल मुकाबला

Tags:    

Similar News